उल्लू के बारे में कुछ रोचक जानकारी और तथ्य

यदि आप इसके पीछे भी खड़े हो तो ये आपको बिना शरीर हिलाए सिर्फ गर्दन हिला कर आपको देख सकता है|

उल्लू की आँखे हिलती नहीं है और इसकी आँखे इसके दिमाग जितनी बड़ी होती है|

उल्लू अपनी आँखें नहीं हिला सकता.  ऐसा इसलिए है, क्योंकि उसकी आँखों में पुतलियाँ नहीं होती.

उल्लू की आँखें उसकी खोपड़ी की सबसे अधिक जगह घेरती हैं

एक उल्लू का चपटा चेहरा उनके कानों में आवाज़ पहुँचाने में मददगार साबित होता है.

और जानकारी के लिए